राजस्थान के टोंक में घर से लापता 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। रविवार को बच्ची का शव घर से 300 मीटर दूर झाड़ियों में पड़ा मिला। घटनास्थल पर शराब की बोतल और कचौड़ी भी मिली। वहीँ बच्ची के गले पर बेल्ट बंधी मिली, जो उसी के स्कूल की यूनिफॉर्म की है।
जानकारी के मुताबिक हत्यारे ने बच्ची के स्कूल बेल्ट से उसका गला घोंटकर मासूम की हत्या की है। पुलिस को बच्ची के कपड़ों पर काफी खून मिला है। 6 साल की बच्ची अपने ननिहाल में रहती थी। शनिवार को स्कूल से घर लौटने के बाद दोपहर करीब 3 बजे बच्ची अचानक लापता हो गई। गांव में ही बच्ची के 4 मामा और उनका परिवार रहता है। बच्ची जिस मामा के पास रहती थी, उन्होंने सोचा कि वह किसी दूसरे मामा के घर होगी लेकिन जब शनिवार शाम 7 बजे तक बच्ची घर नहीं लौटी, तब सभी की चिंता गहराई। इसके बाद रविवार को गांव से करीब तीन सौ मीटर दूर बच्ची का शव सुनसान जगह पर झाड़ियों में मिला।
वहीँ एसपी आदर्श सिद्धू के मुताबिक 'प्रथम दृष्टया, दुष्कर्म और हत्या का मामला है। घटना की जांच की जा रही है। कुछ साक्ष्य मिले हैं। जल्द ही खुलासा करेंगे। पुलिस का मानना है कि आरोपी बच्ची को जानता होगा। वह उसे बहलाकर साथ ले गया। इसके बाद शराब पीकर दुष्कर्म कर बच्ची की हत्या कर दी।
फ़िलहाल जानकारी के मुताबिक आरोपियों की तलाश में स्पेशल टीम लगाई गई हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें