सड़क हादसों के प्रति जागरुक करने के लिए मनाया जा रहा सड़क सुरक्षा अभियान,31 दिसंबर तक चलेगा


अजमेर. अजमेर ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चला रही है. जो 15 से 31 दिसंबर तक जारी रहेगा. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी की घटनाओं पर चिंता जताई थी. इसके मद्देनजर प्रदेश मुख्यालय की ओर से सड़क सुरक्षा अभियान मनाया जा रहा है. जिसके तहत क्लॉक थाना पुलिस ने ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.


थाना प्रभारी सूर्यभान सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में सड़क सुरक्षा अभियान जारी है. अलग-अलग स्थान बनाकर लोगों को जागरूक करने के साथ ही नियमों की जानकारी भी दी जा रही है.


थाना प्रभारी ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में जिस तरह से दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रहा है, उसके आंकड़े कम हो.इसको ध्यान में रखते हुए लोगों को जागरुक करने का संदेश दिया जा रहा है. इसके साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है.


रविवार को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 185 चालान काटे गए आगे भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी 


टिप्पणियाँ