राजस्थान निकाय चुनाव में हंगामा, कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशियों का बदल गया चुनाव चिन्ह 


अजमेर | अजमेर जिले में ब्यावर, नसीराबाद और पुष्कर में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गए है. लेकिन इस दौरान पुष्कर के वार्ड नंबर 4 में भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों के सिंबल गलत लगाए जाने का मामला सामने आया है जिसके बाद मामले की जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने जांच के आदेश दे दिए हैं। 



  • इन तीनों ही स्थानों पर 228 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं, जिनका भविष्य अब ईवीएम में कैद हो चुका है। आगामी 19 नवंबर को मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी। 


वहीं, ब्यावर नगर परिषद के 60 वार्डों के मतदान के दौरान कई स्थानों पर फर्जी मतदान की सूचना भी सामने आई है। जबकि वार्ड 39 में भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवारों के समर्थक आपस में भिड़ गए. जिसमें एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना मिल रही है. पुष्कर नगरपालिका के वार्ड नंबर 4 में निर्वाचन विभाग की गलती से भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों के सिंबल बदल गए। जहां भाजपा उम्मीदवार के रूप में पुष्कर नगरपालिका के वर्तमान अध्यक्ष कमल पाठक चुनाव लड़ रहे हैं। 


टिप्पणियाँ