लाईसेन्स शुल्क जमा नहीं कराने पर 4 मैरिज गार्डन सीज


 

जयपुर। सतर्कता शाखा उपायुक्त राकेश यादव एवं उपायुक्त सिविल लाईन्स जोन रामकिशोर मेहता के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुये नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को लाईसेन्स शुल्क जमा नहीं कराने पर 4 मैरिज गार्डन सीज किये। गांधी पथ पश्चिम स्थित रानी बाग मैरिज गार्डन, चौपड़ा मैरिज गार्डन, महारानी बाग मैरिज गार्डन एवं पिकसिटी मैरिज गार्डन को शुक्रवार को सीज किया गया। गौरतलब है कि इन मैरिज गार्डनों का संचालन बिना लाईसेन्स शुल्क जमा करवाये तथा बिना अनुमति के किया जा रहा था जो कि विवाह स्थल उपविधियां 2012 के प्रावधानों के विपरित है। 

 

अवैध निर्माण सीज-

 

हवामहल जोन पूर्व उपायुक्त के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुये निगम की टीम ने मोती कटला बाजार में चल रहे अवैध निर्माण को 180 दिवस के लिये सीज कर दिया। उपायुक्त ने बताया कि दुकान नं. 984 मोती कटला बाजार में बिना इजाजत निर्माण कार्य किया जा रहा था। जिसे सीज कर दिया गया है। 

 

अस्थाई अतिक्रमण हटवाये-

 

सतर्कता शाखा ने कार्रवाई करते हुये गांधी नगर रेल्वे स्टेशन एवं गोपालपुरा पुलिया के नीचे से अस्थायी अतिक्रमण हटवाकर थड़ी ठेले जब्त किये। 

 


टिप्पणियाँ