भारतीय अतंर्राष्ट्रीय व्यापार मेला, 2019 राजस्थान पर्यटन का स्टॉल बना व्यापार मेले में आकर्षण का केंद्र
जयपुर,। नई दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे 39 वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के राजस्थान मंडप में राजस्थान पर्यटन का स्टॉल आकर्षक का केंद्र बना हुआ है। जहां पर सैकड़ों पर्यटकों को राजस्थान भ्रमण के लिए आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है।
प्रगति मैदान के हॉल नम्बर 12 ए में लगाये गये राज्याें के मंडप में राजस्थान मंडप ने अपनी सांस्कृतिक विविधता और हस्तशिल्प वस्तुओं के कारण दर्शकों में अपनी अलग ही पहचान बना है। मंडप को व्यापार मेले की इस वर्ष की थीम 'ईज ऑफ डूइिंग बिजनेस' के अनुरुप तैयार किया गया है।
राजस्थान पर्यटन सूचना केंद्र की अतिरिक्त निदेशक डॉं. गुंजीत कौर ने बताया कि डिजीटल मीडिया के माध्यम से पर्यटन स्थलों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। स्टॉल पर राजस्थान के पर्यटन साहित्य का वितरण भी हो रहा है। 'दर्शक पंजिका' में दर्ज की जा रही विशेष टिप्पणियां उत्साहवर्धक है।
राजस्थान दिवस 24 नवम्बर को
डॉ कौर ने बताया कि मंडप में इस वर्ष राजस्थान दिवस 24 नवम्बर को मनाया जाएगा। जिसमें राजस्थान के लोक कलाकार राजस्थानी पारंपरिक नृत्यों का प्रदर्शन करेंगे। यह सांस्कृतिक संध्या का आयोजन अस्थाई हंसध्वनि ऑडिटोरियम में किया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें